बुधवार, 24 मई 2017

प्रिय अभिभावकों,




प्रिय अभिभावकों,

इन दिनों हर चैनल, वेब साइट्स , घर, अड़ोस पड़ोस पर बारहवीं के रिजल्ट निकलने का ही इंतज़ार है|
मेरे घर में भी बेसब्री है | मेरी बेटी उत्कंठित है, थोड़ी व्याकुल थोड़ी उत्सुक | यह जाहिर सी बात है |
पर दोस्तों , कुछ चीज़ों का ख़ास ख्याल रखना होगा एक माँ, एक पिता के हैसियत से |
१. घर पर अच्छा ख़ुशनुमा माहौल रखें |
 २. खूब हँसे, बोले, चहके |
३. खाने पीने में बच्चे के स्वाद का ध्यान रखा जाए और खाने के टेबल पर साथ बैठकर खाये |
४. दोस्तों से बात करने को बोले और उनसे मिलने जरूर दिया जाये |
५. बात बात पर टोका टाकी तो कतई न करें |
६. घर में छोटे छोटे कामों में हिस्सेदारी दे और रसोई में भी मदद ले, मसलन सलाद कटवाना, डाइनिंग टेबल पर प्लेट्स , कटोरी रखवाना , आदि |
७. सुबह जल्दी न उठने के लिए डाँटे नहीं, प्यार से उठाईये |
८. ऑनलाइन छोटी मोटी शॉपिंग भी करने दे |
९. अगर घर पर पेट्स है तो उसे घूमाने ले जाये , उसके साथ खेलें |
१०. सबसे जरूरी , समझाते रहें कि रिजल्ट ही है , कोई हौआ नहीं | पूरी जिंदगी बाकी है |
११. एक परसेंट रिजल्ट अच्छा न भी आये तो क्या हुआ | बस स्ट्रांग रहो , बोल्ड रहो, हम है तुम्हारे साथ| आपका इतना कहना ही उसके लिए नयी ऊर्जा का संचार करेगा |
चलिए , मुझे भी अपनी बेटी के साथ शॉपिंग पर जाना है , यूँ ही थोड़ी मस्ती करेंगे हम माँ और बेटी
खुशियों के पलों को बस यूँ ही संजोते रहिये ...
देखिएगा, कितना सुकून है ...
- निवेदिता दिनकर
  २४/०५/२०१७

सोमवार, 22 मई 2017

हलाला ?




मेरे घर में वाल पेंटिंग करने वाले बबलू ने अचानक दोपहर ३ बजे बताया कि उसे अब घर जाना है, क्योंकि उसकी बहन का आज निकाह है | मैं चौंकी क्योंकि उसने मुझे सुबह से  जिक्र तक नहीं किया था |  मैंने कहा , अरे, जरूर जाओ लेकिन पहले क्यों नहीं बताया ? तुमसे क्या काफी छोटी है?  तो वह बोला  कि असल में उसका निकाह दोबारा हो रहा है |  
अच्छा ... 

हाँ, बबलू का नाम इसरार भी है| 

फिर उसने पूरी बात बतायी कि उसके बहन का  निकाह पहले वाले शौहर के साथ हो रहा है और दूसरा निकाह जिस आदमी के साथ हुआ था वह निकम्मा और आलसी निकला | 

जब पूछा, पहले वाले से तलाक़ क्यों हुआ था ? तब बताया पहला वाला शराबी था , बहुत परेशान करता था | तब फिर से पहले वाले से क्यों?  क्योंकि अब वह पहले से सुधर गया है और हमारे पापा भी नहीं रहे | तो एक आदमी तो घर में चाहिए| और बच्चें ? हाँ, पहले से एक बेटी दुसरे से दो बेटियाँ |   

यानि यह तीसरा निकाह था ...

अच्छा, "हलाला " शब्द से वह अनभिज्ञ था लेकिन यह कुप्रथा उसके समाज में प्रथा के रूप में जड़ो में व्याप्त दिखीं | और उस से बात कर के लगा जैसे ... जाने दीजिये अब |     

मुझे ऐसे लॉजिक समझ में तुरंत आ गए और शायद आपको भी  ...   

- निवेदिता दिनकर 
  २२/०५/२०१७ 
  
तस्वीर : इस छोटी सी बच्ची से मुलाक़ात ताजमहल परिसर में हुई थी |